अजमेर : होटल संचालक पर रसद विभाग की कारवाई, सस्ता बेचकर भी 10 रुपए प्रति लीटर डीजल कमा रहा था

By: Ankur Tue, 14 Sept 2021 2:45:06

अजमेर : होटल संचालक पर रसद विभाग की कारवाई, सस्ता बेचकर भी 10 रुपए प्रति लीटर डीजल कमा रहा था

शहर में सस्ता डीजल बेचने का मामला सामने आया जिसपर रसद विभाग की ओर से होटल संचालक पर कारवाई की गई। बाजार से सस्ता डीजल बेचकर भी होटल संचालक दस रुपए प्रति लीटर कमा रहा था। रसद विभाग ने दबिश देकर 1615 लीटर डीजल व उपकरण पकडे़ थे। रसद प्रवर्तन अधिकारी अब्दुल सादिक ने बताया कि फिलहाल डीजल व उपकरण जब्त कर लिए गए है और नोटिस जारी करवाकर होटल मालिक से जवाब मांगा जाएगा। जवाब आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मुखबिर से मिली सूचना पर रसद प्रवर्तन अधिकारी अब्दुल सादिक, प्रवर्तन निरीक्षक योगेश मिश्रा, खान मोहम्मद खान, राहुल भावेरिया ने भिनाय के निकटवर्ती गांव खेड़ी स्थित बटाला होटल पर दबिश देकर 1615 लीटर डीजल जब्त किया। गुरुदासपुर पंजाब निवासी हरविंदर सिंह के होटल से 14 जरीकेन, 3 ड्रम व एक टंकी में डीजल भरा मिला। रसद विभाग ने डीजल व उपकरण जब्त कर लिए।

होटल संचालक ने पूछताछ में बताया कि वह पंजाब व हरियाणा के ट्रक चालकों से डीजल 80 से 85 रुपए प्रति लीटर खरीद लेता था। बाद में इस डीजल को 90 से 95 रुपए प्रति लीटर बेच देता था। बाजार में डीजल की रेट करीब 98 रुपए लीटर है। ऐसे में सस्ता बेचने के बावजूद उसके दस रुपए प्रति लीटर बच जाते थे।

ये भी पढ़े :

# यामी ने BTS से बताया ‘भूत पुलिस’ का यह खास अनुभव, इस वेबसीरीज से वरुण करेंगे OTT पर एंट्री!

# आयुष्मान खुराना हुए 37 के, पत्नी ताहिरा कश्यप ने ऐसे दी बधाई, एक्टर के बारे में जानें कुछ खास बातें

# KBC के नाम पर धोखाधड़ी का मामला, 35 लाख जीतने का झांसा दे खाते में डलवाए 4 लाख

# चूरू में रिश्ते हुए शर्मसार, पति की गैर-मौजूदगी में देवरों ने भाभी से किया जबरन दुष्कर्म, अश्लील फोटो खींच दी धमकी

# पैलियो डाइट प्लान : बिना एक्सरसाइज कम करे अपना वजन, और भी हैं कई फायदें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com